I am your son Mom - बेटा हूँ तेरा माँ




बेटा हूँ तेरा माँ
सुबह जग के जाता था जो दोड़ने 
आँखों में मंजिल , होठों पे ले तेरा नाम 

पहन के वर्दी , कसम तेरी खाऊंगा 
पूछेगी उस दिन मुझ से 
कहूँगा गर्व से 
" बेटा हूँ तेरा माँ " 

घर मेरा संभला रहे 
देश हित में कदम अड़े रहे 
कड़कड़ाती गर्मी में मुस्काऊँ 
सरसराती सर्दी में पावँ बर्फ में गड़े रहे 
कभी शंका हो मन में , तो दोहराउं 
" बेटा हूँ तेरा माँ " 

दुश्मन आतंक मचाने को चाहेगा 
छल से जब पीठ में छुरा घोपेगा 
आशीर्वाद इतना उस वक़्त दे देना मुझे 
मरने से पहले , छलनी कर दूँ सीना उसका 
फिर बेशक 56 बार लोहा दाग दे 
आँखों में अश्क न होगा , न तुम रखना 
पूछे कोई 
केह देना 
"बेटा हूँ तेरा माँ " 
" बेटा हूँ तेरा माँ " 
#Vande_matram

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.