OLA

ओला वाला (OLA's)


गाड़ी book की 
कॉल पर आवाज आयी, Hey सर मैं Ola वाला 
कहाँ जाना है, location पर आरहा हूं 5 मिन में 
वापिस से बोला 
गाड़ी book की 
कॉल पर आवाज आयी, Hey सर मैं ola वाला 

गाड़ी ने मुझे pick किया 
OTP share कर, route तय किया 
Safety के लिए मेने भी detail घर share किया 
बैठा था लेकर मैं भी बैग और झोला 
कॉल पर आवाज आयी, Hey सर मैं ola वाला 

उस दिन back सीट पर इत्र की भीनी खुशबु थी 
गाड़ी साफ सुथरी और wifi भी लगातार थी 
मेने उत्सुकता मे पूछ लिया 
ये सेन्ट कोन सा छिड़का है 
मुस्करा कर उसने भी एक राज खोला 
कॉल पर आवाज आयी, hey सर मैं ओला वाला 

चालक ने कहा, 
ये खुशबु मेरी सवारी छोड़ जाती है 
जुड़ी हुई दो जून मेरी इस से, वो विश्वाश छोड़ जाती है 
समेटे रखता हूँ मैं भी शाम तक, शीशों को बंद कर 
उसी उम्मीद मे फ़िर उसने दरवाजा खोला 
कॉल पर आवाज़ आयी, hey सर मैं Ola वाला 

Ola is doing such a great job to providing millions job and millions of safe journey. Kudos to OLA. 
But yeah keep providing discounts. 
Dedicated To OLA and OLA - चालक 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.