Romantic conversation - बातें



बातें 
ख़त्म होंगे सभी समय से अपने 
ना खत्म होंगी तेरी मेरी बातें ।
होगी रीत पुरानी 
जन्मेगी कोई प्रीत कहानी 
अलग अलग रूप में होती रहेंगी मुलाकातें ।। 
न ख़त्म होंगी तेरी मेरी बातें । 

स्वप्न बनोगी फिर किसी का 
नैनो से चैन छीनेगा फिर किसी का 
बनेगी बिगड़ेगी , होती रहेंगी फरियादें ।।
न खत्म होंगी तेरी मेरी बातें । 

रूठ जाना तुम ,मनाऊंगा मैं 
कोई और ना जान पाया कभी 
मेरी तुमसे तुम्हारी मुझ से ,न मिटने वाली शिकायतें ।।
न ख़त्म होंगी तेरी मेरी बातें ।

मिलन अंत नहीं , बिछडन शुरआत है 
प्रसंग लिखा जाएगा , पढ़ा जायेगा 
काया बदलेगी और बदलेगी रिवायतें 
बस 
न खत्म होंगी , तेरी मेरी बातें 
बातें , बातें , बातें .. 

#forward to your love one & tell her/him love will always find you in every aspect of life.



















https://amzn.to/2LkDkfJ
https://amzn.to/3awAUmJ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.