राष्ट्र को जीते, राष्ट्र के लिए जीते
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान |
कर्तव्य सारे परे है मेरे
सबसे पहले राष्ट्र जो समझते
भारत से मेरी पहचान
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान ||
तुम नेत्र क्या, भोहें भी ना दिखलाना
सैन्य शक्ति क्या, हाथो मे होगी सबके कटार
उठ गया जो होगा तेरा निदान
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान ||
जात धर्म की गिनती नहीं यहां
एक होकर फिर
आओ बढ़ाते भारत का सम्मान ||
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान
शौर्य, उद्यम, दृढ़ता का हम परिचायक
प्रहरी देश के पहले, कहलाते सेनानायक
आपदा, प्रहारों से भय नहीं रखते
लक्ष्य बस एक, रहे देश मेरा महान
कतरा कतरा राष्ट्र को बलिदान ||
#बलिदान #धोनी #इंडियनआर्मी #भारतमाँ
#army #sacrifice #patriotism #dedicated-soldier
जय हिंद - वंदे मातरम
Balidan is a distinct insignia of the special forces, which form part of the Parachute Regiment. It has a commando dagger pointed downwards, with upward-extending wings extending from the blade and a scroll superimposed on the blade with "Balidan" inscribed in Devanagari.

