" आसान नहीं लोको चलाना "
आसान नहीं लोको चलाना
औजार बनाने से पहले जैसे लोहा पिघलाना
आसान नहीं लोको चलाना
गर्मियों मे हो सूर्य नारायण लाल
हो बारिश की रिमझिम या
सर्दियो की कड़ कडाहट
पायलट साहब को तो साइन on के लिए है निकलना
आसान नहीं लोको चलाना
कहीं होली मे रंग बिरंगा उड़ता गुलाल
कहीं दिवाली दिए कि जगमगाहट
याद आता है Eid के सेवइयान घर छुट जाना
अपार खुशी की फिर भी है आहट
जब दिखता है यात्रीयो के उनके अपनों से मिलाना
आसान नहीं लोको चलाना
रेल सेवा ही नहीं, देश भक्ति भी है
सेनानी जो सेना में तैनात है
या भीतरी जंग मे साथ है
गर्व हमे है खुद पर
क्यूंकि उनके गंतव्य तक हमको है पहुंचाना
आसान नहीं लोको चलाना
ट्रेन पार्ट हो या कोई असमान्य घटना
तुरंत flasher लाइट जलाये
60 second की vcd लग ना जाए
जागरुकता आपके काम आए
पायलट सहाब अगर सुरक्षा की राह से भटके
बिना झिझक alp सहाब को rs है खींचना
आसान नहीं लोको चलाना
Spad बुरा स्वप्न हमारा
लापरवाही शत्रु हमारा
सतर्कता से मित्रता और जानकारी का संचय करे
क्युकी खुद और यात्रियों को सुरक्षित है घर पहुंचाना
आसान नहीं लोको चलाना
कोयले की तपिश में कुंदन हम बने
इंजन भाप का था, चबाने पड़े लोहे के चने
डीजल बिजली से दौड़ती भारत
Bullet ट्रेन चला,
सपना है भारत का साकार करना
आसान नहीं लोको चलाना
ज़िंदगी और मौत के बीच
शीशे की एक चादर ही तो है
मन मस्तिष्क मजबूत कर,
और सुरक्षा की कार्यवाहि कर
हमको हर सफर है तय कर जाना
आसान नहीं लोको चलाना
आसान नहीं लोको चलाना
Live performance
https://youtu.be/7YB11M3tfao?si=I4sWvCcSVIIKp0Uy