ये आसमान ये बादल,
ये रास्ते ये हवा,
ये सितारे और ये ज़मीन
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से मुझे कोई शिकायत नहीं ज़माने से
तेरी याद बहुत आती है
बुला लो मुझे किसी बहाने से
कई दिनों से मुझे शिकायत नहीं ज़माने से
माना कि दूर थे
कभी मिले भी नहीं, मजबूर थे
अब सिर्फ याद भी कर जो लो
प्यार जिंदा रहेगा फिर भी ये रस्म निभाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से
