नये साल कि रिमझिम रिमझिम - पहली बारिश कुछ तो कह जाता है
तू सामने मोरनी बनकर, पंख फैलाये नाच रही हो वो एहसास दिलाता है
नए साल की रिमझिम रिमझिम - पहली बारिश कुछ तो कह जाता है ||
नैनो के तीखे काजल मानो बिजली तरकति आसमान मे मनभावन, मनमोहक रंग रूप काले बादलों सा, बालों को बिखरा रही हो प्रकृति का सोंदर्य दिखाता है नए साल की रिमझिम रिमझिम - पहली बारिश कुछ तो कह जाता है ||
इंद्र धनुष सी तुम जब अंगड़ाई लेने लगी हर कोण, अलग रंग का हो गया माली के बोये हुए, वो गुलाब जैसे, पहली बूंद से खिल गया ऊपर से यूँ, मुस्कुरा देना हमे जीने की एक वजह दे जाता है नए साल की रिमझिम रिमझिम - पहली बारीश कुछ तो कह जाता है || पहली बारीश, पहली बारीश