बिजली वाला

Chapter - I

एक सीधा साधा मेहनती लड़का जो डिप्लोमा के फाइनल सेमेस्टर मे है और आज campus selection के लिए mnc आयी हुई है |
लड़के का सिलेक्शन American power conversion me DET के रूप मे हो जाता है |
2Lakh पर year का package और खुशी से वो फोन पर अपने माता पिता और संबंधी से बात करके सूचना देता है
दीपक : हेलो माँ, मैं दीपक प्रणाम!
माँ : खुश रहो बेटा
दीपक : माँ मेरी नौकरी लग गई है (पूरे जोश मे)
माँ :    बहुत निक (very good) माँ ने खुश होकर कहा 
दीपक : मैं घर आरहा हूं माँ, मिठाई माँगा लेना सोना (सोनू - छोटा भाई, प्यार से सोना) 
माँ : हाँ हाँ बेटा तू आजा 
दीपक  रास्ते भर काल्स करता है, सबको बताता है 
घर पहुच कर, माँ से, papa से आशिर्वाद लेता है और 
रात मे पार्टी होती है उसके बाद 15 दिनों बाद उसे induction के लिए बैंगलोर निकलना था 

Induction in Bangalore 

(First time In rajdhani in second class with few more selected friends)
मान, श्री से - अरे यार श्री ये दीपक हर बार की तरह late हो रहा है |
श्री - हाँ यार मान, पता नहीं bc लगता है गाड़ी छुड़वा देगा, (ट्रेन की हॉर्न)
मान - यार मैं नहीं छोड़ूंगा गाड़ी, ये मेरी पहली induction है | 
दोनों लोग अपने अपने सीट पर जाकर बेठ जाते है और ट्रेन चल पड़ती है | 
इतने मे कहीं से गाली की वही purani स्टाइल मे आवाज़ आती है, अरे bc कहा हो दोनों? पसीने me तर बतर हो रहे दीपक की आवाज़ आयी | उस समय दोनों मन मे गालियों का भंडार लिए हुए थे लेकिन तरस खा कर सालों ने बैग उठवाने मे मदद किया |


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.